शामली: कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए जनपद वासियों का मिला पूर्ण समर्थन

Bulletin 2020-03-22

Views 12

 शामली में कोरोना वायरस से लडाई लडने के लिए जनपद वासियों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया। रविवार को शामली से लेकर थानाभवन, कैराना, झिंझाना, ऊन, चैसाना, कांधला तक कोरोना की लड़ाई में जनता कर्फ्यू में लोग एकजुट नजर आए। शामली, कांधला, झिंझाना तथा थानाभवन में लोग घरों से बाहर नहीं निकले। शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में रहे। शहर में जनता कफ्र्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। शहर में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। कुछ लोग सड़क पर निकले तो पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया। शामली शहर में में तमाम बाजार बंद रहे। शहर के बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, गांधी चैक, आजाद चैक, नौकुआ रोड, नेहरू मार्किट, रेलवे रोड, मार्गगंज मंडी, दिल्ली रोड, अजंता चैक, विजय चैक, कलंदरशाह, पंसारियान, मनिहारान, रेलपार, गुरूद्वारा तिराहा, माजरा रोड, भिक्की मोड, बैंड मार्किट, धीमानपुरा आदि बाजारों में कोई दुकान नही खोली गई। सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं। भीडभाड वाले स्थानों पर सन्नाटा पसरा। शहर के विजय चैक, अजंता चैक, शिव चैक, फव्वारा चैक और गुरूद्वारा पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी शांत खडे दिखाई दिए। व्यापारियों द्वारा भी जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के आगामी निर्देश तक लाॅक डाउन करने का आहवान किया गया। हालाकि सुबह में शहर के कई पेट्रोल पम्प खुले।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS