कोरोना संक्रमण के चलते भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जिसको लेकर एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कैराना वासियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने घरों में मौजूद रहकर कोरोना वायरस को भगाने में योगदान दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने के लिए मास्क पहने के निर्देश जारी कर रखें। नगर वासियों को मेडिकल स्टोरों एवं जनरल स्टोरों से ज्यादा दामों पर मास्क खरीदने पड़ रहे थे। जिसको देखते हुए कैराना नगरपालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने सोमवार को नगर में हजारों निःशुल्क फेस मास्क बांटे। पालिका चेयरमैन ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। नगरवासियों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसका भी पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा हैं। कोरोना वायरस जैसी बीमारी से कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो। इसीलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर वासियों को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए। उन्होंने नगर वासियों से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।