US President Donald Trump said Sunday that he is "upset" with China over a lack of cooperation and information early on in the coronavirus crisis.
They should have told us about this,” Trump told reporters at a press conference in the White House on Sunday. “I’m a little upset with China. I’ll be honest with you, because as much as I like (Chinese) President Xi (Jinping) and as much as I respect and admire the country,”
जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अभी तक ये वायरस 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. तीन लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. अमेरिका में इस संक्रमण की चपेट में आने से 348 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नागरिकों से घर पर रहने की अपील की है. साथ ही ट्रंप ने इस वायरस के फैलने को लेकर चीन के प्रति निराशा जाहिर की है.
#DonaldTrump #Coronavirus #China