शामली के झिंझाना थाने की बिड़ौली चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक कैंटर से 60 लाख रूपए की तस्करी की शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष झिंझाना प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बिड़ौली चेकपोस्ट पर चैकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने हरियाणा की ओर से आए एक कैंटर को रूकवाते हुए तलाशी ली। तलाशी में कैंटर से करीब 60 लाख रूपए की कीमत की 1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कैंटर सवार पंजाब के रहवासपुर गांव निवासी परगट सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में तस्करी के सह अभियुक्त गाड़ी मालिक उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड निवासी चितरंजन के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर समेत गाड़ी मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब और कैंटर को सीज कर दिया गया है।