cm-vijay-said-districts-of-the-state-will-have-to-follow-lockdown-till-march
अहमदाबाद. कोरोना जिस तरह से फैल रहा है, इसे काबू में करने के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन की मियाद को 31 मार्च तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि, वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है। सरकार के संभावित कदम पर राज्य के सभी व्यापारी संगठनों ने भी सहमति दी है, उन्होंने लोकडाउन को 31 मार्च तक बढ़ाने की हामी भर दी है।' राज्य सरकार को सुझाव मिले हैं कि, भावनगर, जामनगर जैसे शहरों को भी लॉकडाउन किया जाए, जहां से अभी तक कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं। ऐसे में सरकार अब 6 बड़े शहरों के अलावा जल्द ही अन्य शहरों को भी लॉकडाउन के दायरे में ले सकती है।