चीन में कोरोना वायरस द्वारा तबाही मचाने के बाद भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए। वहीं कोरोना वायरस के चलते भारत में जगह-जगह लोक डाउन किया गया हैं। जिसके बाद बेंगलुरु में बाल काटने का कार्य कर रहा युवक अपने घर लौटा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर युवक ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई। डॉक्टरों द्वारा युवक की प्राथमिक जांच बुखार, नजला, खासी नेगेटिव मिली। युवक को घर पर रहने की हिदायत दी गई है। कोरोना संक्रमण ने चीन सहित अन्य देशों में तबाही मचाई। जिसके बाद भारत में भी कोरोना के मरीज देखने को मिल रहे हैं। वही कैराना नगर के मोहल्ला गुंबद निवासी एक युवक बेंगलुरु में बाल काटने का कार्य करता हैं। युवक ने बताया कि उसकी बेंगलुरु के सीमाको शहर में सलमान हेयर सैलून की दुकान हैं। वही बेंगलुरु में कोरोना वायरस के चलते छुट्टी कर दी गई। जिसके बाद वह देर रात अपने घर लौटा। वहीं युवक अपने परिजनों के साथ कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने पहुंचा।