इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन पर नगर निगम ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम ने तय किया है कि इंदौर शहर को लॉक डाउन के दौरान पांच जोनों में डिवाइड किया जाएगा और हर जोन की जवाबदारी एक अपर आयुक्त के पास होगी। अपरआयुक्त की जवाबदारी होगी कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए, साथ ही साथ शहर में साफ सफाई की व्यवस्था भी बेहतरी के साथ बनी रहे।दरअसल लॉक डाउन की घोषणा के बाद नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह नगर निगम पहुंचे और तय किया कि लॉक डाउन के दौरान शहर को पांच जोनों में विभाजित किया जाएगा, हर जोन पर एक अपर आयुक्त को तैनात किया जाएगा। आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान की व्यवस्थाओं को संभालने की पूरी जवाबदारी जोन में विभाजित किए गए अपर आयुक्त की होगी। निगमायुक्त आशीष सिंह के मुताबिक उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आम लोगों को असुविधा ना हो, उसके लिए आज से पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है।