TV actress Nia Sharma is often in the headlines due to her look. Right now, Nia is seen in Nagin 4. Nia's specialty is his witty style too. His funny style has once again appeared on Instagram. The government is asking everyone to stay safe at home. Nia Sharma has also asked her fans to stay at home instead of going out.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अभी निया नागिन 4 में नजर आ रही हैं. निया की खासियत उनका मजाकिया अंदाज भी है. उनका ये मजाकिया अंदाज इंस्टाग्राम पर एक बार फिर नजर आया है. सरकार सभी को घर में सुरक्षित रहने के लिए कह रही है. निया शर्मा ने भी अपने फैन्स से बाहर जाने के बजाए घर में रहने के लिए कहा है.
#NiaSharma #NiaSharmaJantaCurfew