Tokyo Olympic to be postponed untill 2021 due to coronavirus pandemic|वनइंडिया हिंदी

Views 91

Senior International Olympic Committee (IOC) official Dick Pound said Monday a postponement of this year's Tokyo Olympics is now inevitable as the world reels from the coronavirus pandemic. Australia and Canada have already said they will not compete in Japan. "On the basis of the information the IOC has, postponement has been decided," Pound told USA today.

साल 2020 खेल प्रेमियों को लेकर सबसे बड़ा साल रहा है. महामारी के बाद सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स आगे खिसकाया जा रहा है. बड़ा अपडेट ये है कि इस साल होने वाला ओलम्पिक भी अब इस साल नहीं होगा. इसे आगे बढ़ा दिया गया है. यानी साल 2021 में विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा." आपको बता दें, जापान के टोक्यो शहर में ओलम्पिक का आयोजन होने वाला था. लेकिन, कोरोना ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोरोनावायरस के डर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ये फैसला लिया है. आइओसी के एक अध्यक्ष डिक पाउंड ने कहा कि यह तय हो चुका है कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया जाएगा.

#TokyoOlympic #Coronavirus #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form