इंदौर पुलिस का एक चेहरा यह भी है। यह हैं टी आई कमलेश शर्मा, जो पुलिस स्टेशन पंढरीनाथ पथ पर पदस्थ हैं। शर्मा ने आज अपने थाना क्षेत्र के अनेक गरीबों को भोजन-फल वितरित किये और उनके हाथ साफ करवाएं। शर्मा ने पूर्व में भी विभिन्न थानों पर रहते हुए वंचितों-असहायों के लिये अनेक कार्य किये हैं।