इंदौर को कल दोपहर से लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी को अवाश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा जा रहा है। निगम की टीम लगातार दवाईयों को छिड़काव कर रही है। पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ इंदौरी बिल्कुल भी समर्थन नहीं दे रहे हैं। आज फिर शाम होते ही कुछ इंदौरी ने अपनी बेवकूफी का परिचय देते हुए बाहर चौराहों पर आ गए। लेकिन इस बार पुलिस ने भी इनकी खबर ली। जो बाहर आने का सही कारण नहीं बता पाए, उनकी खबर पुलिस ने लाठियों से ली। गौरतलब है कि पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि लॉकडाउन का कहीं भी उल्लंघन न किया जाए।