कानपूर: रसूलाबाद कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्त दुकानों को बंद कराया। जिसमें लाइफ लाइन से जुड़े आकस्मिक दुकानों को खोलने के आदेश हैं। जैसे मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान व किराना की दुकान है। इसके अलावा कोई भी दुकानें खुली मिलती तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह बात उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहीं। चार टीमों को बना दिया गया है जो पहाड़ीपुर,असालतगंज, लालू, कहिंजरी तिशती सहित कई इलाकों में घूमकर दुकानों को बंद कराएंगे। समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों को बता दिया गया है कि धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया जाए व सामाजिक दूरियों को बनाए रखें।