PM Narendra Modi has announced a lockdown for 21 days in the country on Tuesday, March 24. Now, in such a situation, the question will be arising in the minds of people, what services will be received during this time and which are not. PM Modi himself has said that people need not panic. He said that essential services and medicines will continue to be received. The Home Ministry has also issued a guideline regarding this.
पीएम मोदी ने मंगलवार यानी 24 मार्च रात 12 बजे से देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस दौरान कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं. पीएम मोदी ने खुद कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी. गृह मंत्रालय ने भी इसके लेकर एक गाइडलाइन जारी की है.
#Coronavirus #PMModi #IndiaLockdown