Glenn Maxwell reveals about his mental health during Cricket World Cup 2019 | वनइंडिया हिंदी

Views 138

All-rounder Glenn Maxwell has revealed that he wished for a broken arm during Australia’s World Cup campaign last year just so he could have a break from international cricket. Maxwell eventually decided to step away from the game for more than a month due to his mental health struggles. after the Aussies took an unassailable 2-0 lead against Sri Lanka, Maxwell told head coach Justin Langer, and later to his teammates, that he would be taking a break.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए पिछला एक साल कुछ ठीक नहीं रहा है. निजी तौर पर वो बहुत परेशान रहे हैं. हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. मगर, डिप्रेशन की वजह से उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गयी थी. इसका बात को वो सरेआम कुबूल कर चुके हैं. और खुलकर अपनी मानसिक बीमारी को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने बोला भी है. इसके लिए उन्होंने काफी हिम्मत भी जुटाई. एक क्रिकेटर के लिए सब कुछ आसान नहीं होता है. साल भर वो मैदान पर रहते हैं. परिवार से दूर रहते हैं. सिर्फ क्रिकेट और क्रिकेट. प्रदर्शन का दबाव, टीम से बाहर किये जाने का दबाव. फैंस का दबाव, जाने क्या-क्या एक क्रिकेटर को झेलना पड़ता है. हालांकि, अब मैक्सवेल ठीक हैं.

#GlennMaxwell #CWC2019 #Australia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS