Former Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah was released on Tuesday after seven months of detention. After his release, Omar Abdullah made several tweets, including the release of Coronavirus from PM Modi and the Home Minister from the custody of other leaders. Omar Abdullah has tweeted in his official Twitter account, in which he wrote that continuing custody of Mehbooba Mufti and other leaders at such a time is a cruel and cruel decision.
सात महीने नजरबंद रहने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को रिहा हो गए.. रिहाई के बाद उमर अब्दुल्ला ने कई ट्वीट किए, जिनमें कोरोनावायरस से लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री से अन्य नेताओं के हिरासत से रिहा करने की बात भी रखी. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐसे समय में महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं की हिरासत जारी रखना निर्दयी और क्रूर भरा फैसला है.
#OmarAbdullah #PMModi #oneindiahindi