Nowadays there is a lockdown in all the countries due to some reasons. After China, the country where it has caused the most devastation is Italy. Famous Bollywood singer Shweta Pandit is stuck in Italy these days. Shweta Pandit has not left her room in Italy for the past one month. She has shared a video on Instagram and revealed that she is missing her parents in India.
आजकल कुछ वजह से दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। चीन के बाद जिस देश में इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है वो है इटली। बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्वेता पंडित इन दिनों इटली में फंसी हुई हैं। श्वेता पंडित पिछले एक महीने से इटली में अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि वो भारत में अपने माता-पिता को मिस कर रही हैं।
#ShwetaPandit #Bollywood #Singer #Italy