In view of the increasing cases of Corona, Prime Minister Narendra Modi has announced a 21-day lockdown. This lockdown has come into effect from today and will run till 14 April. But this lockdown will affect businesses. In a 21-day lockdown, the country may suffer a loss of 120 billion dollar, or about Rs 9.12 lakh crore. Britain's Barclays Bank has calculated this in its research report.
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. ये लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन इस लॉकडाउन का असर कारोबारों पर पड़ेगा. 21 दिनों के लॉकडाउन में देश को 120 अरब डॉलर यानी करीब 9.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. ये हिसाब ब्रिटेन की बार्कलेज बैंक ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में लगाया है..
#Coronavirus #IndianEconomy #oneindiahindi