Every bowler's fantasy circles around taking wickets at the International stage which is what they strive for. Taking wickets is a special feeling but knocking the opponent's stumps off is something which gives the bowlers a lot of confidence. Many players try it but only some champion bowlers have been able to master it! Here we list down top 5 bowlers of all-time who have clean bowled the most number of players in the history of ODI cricket.
बल्लेबाजों का स्टम्प उखाड़ना गेंदबाजों को ज्यादा सुकून देता है. क्लीन बोल्ड हमेशा गेंदबाजों का सबसे बढ़िया और सबसे मुश्किल तरीका है आउट करने का. इसके लिए आपको सटीक लाइन लेंथ के साथ सटीक यॉर्कर की जरूरत होती है. जो बहुत कम ही गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं. आमतौर पर गेंदबाज कैच या एलबीडब्ल्यू आउट करवा ही देते हैं. हालाँकि, आउट तो आउट है. वो भी विकेट के ही खाते में आता है. मगर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा बार वनडे में किया है क्लीन बोल्ड.
#WasimAkram #LasithMalinga #WaqarYounis