Coronavirus : Delhi में 900 लोग Quarantine,Mohalla Clinic का Doctor Corona positive | वनइंडिया हिंदी

Views 68

900 people will be quarantined in Delhi. In fact, a woman returned from Saudi, underwent treatment at Mohalla Clinic in Maujpur. This woman was coronated to the doctor of the Mohalla clinic and then to the doctor's wife and daughter. Now 900 people from the Maujpur area will be quarantined. Delhi Health Minister Satendra Jain said that a woman named Shama, who came from Saudi Arabia, met Dr. Gopal Jha at the Maujpur Mohalla Clinic on 12 March. Due to this woman, a total of 8 people, including Dr. Gopal Jha, his wife and his daughter were infected. Dr. Gopal is fine now. About 900 people will be quarantined.

दिल्ली में 900 लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. दरअसल, सऊदी से लौटी एक महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था. इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ और फिर डाक्टर की पत्नी और बेटी को. अब मौजपुर इलाके के 900 लोगो को क्वारंटीन किया जाएगा.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि शमा नाम की महिला, जो सऊदी अरब से आई थी, वह 12 मार्च को मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर गोपाल झा से मिली. इस महिला के चलते से डॉ. गोपाल झा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी समेत कुल 8 लोग और संक्रमित हुए. डॉक्टर गोपाल अभी ठीक हैं. करीब 900 लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा.

#Coronavirus #Covid19 #MohallaClinic

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS