कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया हैं। लाॅकडाउन में गरीबों के घर राशन पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिसर में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई। 2 दिन पूर्व कैराना में कोरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद नगर को लाॅकडाउन किया गया हैं। वही लाॅकडाउन में गरीब बेसहारा लोगों के घर राशन पहुंचाने के लिए एसडीएम देवेंद्र सिंह व नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने सभासदों के साथ बैठक आयोजित की। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया इस बैठक में बेसहारा और गरीब लोगों के घर किस तरह राशन पहुंचाया जाए। बाजारों में लाॅकडाउन के बीच खरीदारी करने के लिए छूट मिलने के दौरान हर किसी को 1 मीटर की दूरी बनाकर खरीदारी करनी चाहिए। वहीं दुकानदारों को प्रशासन द्वारा जारी खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट के मुताबिक सामान बेचने की अपील की गई है। अगर कोई दुकानदार किसी नगरवासी को ज्यादा दाम पर खाद्य सामग्री बेचता है तो ग्राहक को दुकानदार से सामान का बिल लेना आवश्यक है। सामान के बिल के साथ अगर कोई शिकायत करता है तो उस दुकानदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।