अयोध्या: आवश्यक सामग्री बेचने वालों को नगरवार्ड में विक्रय हेतु उपजिलाधिकारी का परमिशन कार्ड मिला

Bulletin 2020-03-27

Views 10

अयोध्या के नगर पंचायत बीकापुर में एसडीएम ने नगर पंचायत के 11 वार्डों में सब्जी, फल, दूध घूम-घूम कर उचित मूल्य ठेले से बिक्री करने हेतु रवाना किए। इस समय हम सभी में एक दूसरे की सहायता की भावना होनी चाहिए। लेकिन बीकापुर कस्बे में कुछ दुकानदार कालाबाजारी करने पर उतर आए। लॉक डाउन के बाद दूसरे दिन जो किराना स्टोर की दुकान खुली तो दाम अधिक ग्राहकों से लेने की बात आई है। एसडीएम को अधिक दर पर सामान बेचने के बारे में अवगत कराया गया है। नगर पंचायत बीकापुर में गुरुवार को एसडीएम जयेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा, चेयरमैन जुग्गी लाल यादव की उपस्थिति में 11 वार्डों में सब्जी, फल, दूध घूम घूम कर उचित मूल्य ठेले से बिक्री करने का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बीकापुर के द्वारा किया गया। ठेला संचालकों पास जारी करते हुए रवाना किया। एसडीएम ने ठेला संचालकों को पाठ पढ़ाते हुए कहा कि खरीददार से दूरी बनाकर ही अपने सामानों की बिक्री करेंगे। हर दो घंटे बाद अपना अपना हाथ साबुन से धोएं। यादि कोई भी दिए गए निर्देश का पालन के विपरीत पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई तो होगी और जारी पास रद्द कर दिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS