World champion shuttler PV Sindhu on Thursday donated Rs 5 lakh each to the Chief Minister's Relief Funds of Telangana and Andhra Pradesh to fight the dreaded COVID-19 pandemic, which has claimed over 21,000 lives globally.
पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, इस लॉकडाउन से सबसे प्रभावित गरीब हुए है,इस दौरान हर कोई अपने अपने हिसाब से लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये का मदद दिया है। सिंधु ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये दान में दिया है।
#PVSindhu #COVID-19 #PVSindhuDonation