Bollywood's famous singer Kanika Kapoor's virus test is positive once again. He gave this information through his social media post. But apart from this, the medical report of 266 people recently exposed to Kanika Kapoor has been revealed. According to the report of Indian Express , out of 266 people who came in contact with Kanika Kapoor, 60 people have had virus test negative.
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर का वायरस टेस्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. लेकिन इससे इतर हाल ही में कनिका कपूर के संपर्क में आए 266 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कनिका कपूर के संपर्क में आए 266 लोगों में 60 व्यक्तियों का वायरस टेस्ट नेगिटिव आया है.
#kanikakapoor #Bollywood