Due to virus, the atmosphere of fear in the country can be seen clearly. In times of this trouble, people have been advised to stay in homes to avoid this virus. Everyone is following this advice and order of the government. Whether it is a common man or a celebrity. While staying at home, everyone is passing time in one way or the other. These timepass videos of Bollywood celebs are becoming quite viral.
वायरस के कारण देश दुनिया में जो डर का माहौल है वो साफ देखा जा सकता है. इस मुसीबत के वक्त में लोगों को इस वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है. सरकार की इस सलाह और आदेश का पालन हर कोई कर रहा है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी. घर पर रहने के दौरान हर कोई किसी न किसी तरह से टाइम पास कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के ये टाइमपास वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.
#lockdown #celebs #Artistviralvideo