कोरोनावायरस के मद्देनजर प्रशासन ने जहां जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों को अपनी सेवाएं अनवरत देने के लिए अपील की है, वही काम में लापरवाही करने वाले संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही का डर भी दिखाया जा रहा है। इसी बीच इंदौर में नर्सिंग विभाग से जुड़ी छात्राओं द्वारा प्रशासन पर लापरवाही बरतने और उन्हें घर नहीं जाने देने का आरोप लगाया जा रहा है। एम वाय अस्पताल के पीछे नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली इन छात्राओं ने घर नहीं जाने देने से नाराज होकर आज हॉस्टल के बाहर खड़े होकर अपना विरोध जाहिर किया। छात्राओं का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा के उन्हें एक साथ कमरों में रखा जा रहा है, एक साथ 20 छात्राएं रह रही है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।ये छात्राएं उन्हें घर भेजे जाने की अनुमति दिए जाने पर अड़ गई है। हालांकि प्रशासन उन्हें समझाइश देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन छात्राएं फिलहाल घर जाने की जिद कर रही है।