कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए आरबीआई ने कई अहम ऐलान किए हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास पहले से चल रहे सभी तरह के लोन की ईएमआई के भुगतान पर 3 महीने का मोरेटोरियम लगा दिया है जिससे लोगों को तीन महीने तक ईएमआई के भुगतान से राहत मिलने की संभावना है.
इसके अलावा रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कोरोना वायरस संकट की वजह से मोनेटरी पॉलिसी की समीक्षा इस बार समय से पहले की गई। उन्होंने रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस पॉइंट की कमी की घोषणा की है।