Senior Samajwadi Party leader and Rajya Sabha MP Beni Prasad Verma died on Friday after prolonged illness. Former Union Minister Beni Prasad Verma had been running unwell for a long time and was undergoing treatment at Medanta Hospital in Lucknow. The news of the death of Beni Prasad Verma sparked a wave of mourning in the Samajwadi Party.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.. बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई.
#BeniPrasadVerma #Lucknow #oneindiahindi