जनपद शामली के कांधला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कांधला पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए नशे के सौदागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कांधला पुलिस क्षेत्र के बिजली घर मार्ग पर गश्त कर रही थी। तभी एक बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई तलाशी लेने पर युवक के पास से 1 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। साथ ही चोरी की बाइक भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और आगे कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।