1) कोरोना का प्रकोप बरकरार
देश में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन, कोरोना का प्रकोप जारी संक्रमण की वजह से दुनियाभर में 24 हजार से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 5 लाख 37 हजार से ज्यादा, भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन भारत में कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत वहीं 700 से ज्यादा संक्रमित स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में 3 लोग मारे गए...
2) विश्व 'कोविड 19 का कहर
विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस 'कोविड 19' का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 24,872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 549,360 लोग संक्रमित
3) तमिलनाडु में 6 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तमिलनाडु ने ट्वीट कर दी जानकारी, तमिलनाडु में कोविड-19 के 6 नए मामले और संक्रमितों की कुल संख्या अब 35 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 1 व्यक्ति को अस्पताल से मिली छुट्टी
4) ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन Corona पॉजिटिव
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी Corona Virus से संक्रमित हुए। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
5) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की घोषणा, 50 लाख रूपये तक ऋण कराएगा उपलब्ध
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) दवा और चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति करने वाले लघु और मध्यम उद्योगों को 50 लाख रूपये तक ऋण कराएगा उपलब्ध, सिडबी ने शुक्रवार को यह मदद उपलब्ध कराने की कि घोषणा
6) अंडमान और निकोबार में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया... एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है... दोनों का ही यहां के अस्पताल में इलाज चल रहा है...
7) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से की अपील , उनके राज्यों में रह रहे यूपी के नागरिकों की खाने और रहने की करें व्यवस्था । उन्होंने कहा कि यूपी सरकार इसका खर्चा उठाने के लिए तैयार, उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में रह रहे यूपी के नागरिकों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
8) 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सभी धार्मिक स्थल बंद
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार की नमाज़ अपने घर पर ही की अदा। कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी की लोगों से अपील, अपने घर पर ही अदा करे नमाज़ ।
9) राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ट्रंप से हुई बात
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कहा कि दुनियाभर को प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए चीन और अमेरिका को एकजुट होना होगा।
10) एमएस धोनी की 1 लाख रुपए की मदद पर भड़के प्रशंसक
भारत के पूर्व कप्तान और अमीर क्रिकेटरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी नें देश में लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक लाख की कि मदद, लेकिन धोनी मदद के बावजूद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, एक लाख कि मामूली राशि देने को लेकर धोनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, एक यूजर ने लिखा 'धोनी जिनकी आय 800 करोड़ है उन्होंने एक लाख रुपये की भारी मदद की पेशकश की है। किसी ने सही कहा है कि पैसा आपको कंजूस बना देता है। आज यह देखने को मिला।