New Zealand skipper Kane Williamson is one of the world's greatest batsman, but his dog is evidently a decent cricketer as well.Stuck at home self-isolating, Williamson has utilised the rare break from cricket commitments to unwind with his dog, Sandy.
कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है। इसमें न्यूजीलैंड भी शामिल है। इस दौरान खाली समय में क्रिकेटर तरह-तरह के वीडियो अपलोड कर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के शांत क्रिकेटरों में शुमार होने वाले केन विलियमसन ने अपने कुत्ते के साथ अभ्यास करते नजर आए। उन्होंने अपने आधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वे कुत्ते को कैच लेने की प्रैक्टिस करवारहे हैं।
#KaneWilliamson #Sandy #Coronavirus