कोरोना वायरस को लेकर मंदसौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा शक्ति बढ़ती जा रही है। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज मंदसौर जिले में 16 बाइक सवार द्वारा बेवजह मार्केट में घूमने पर उनकी बाइक जब तक कर प्रकरण दर्ज किया। लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया लगातार टीम काम कर रही है। सोशल डिस्टेंस बना बनाने के लिए दुकानों पर गोला बनाए गए हैं और लोगों को नियमों का पालन करने की सख्त निर्देश दिए हैं।