दवा बाजार कल बंद, सोमवार को खुलेगा, मेडिकल स्टोर रहेंगे चालू

Bulletin 2020-03-28

Views 185

कोरोना कहर के बीच प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार में कल याने रविवार को अवकाश रहेगा, वही अब दवा बाजार सोमवार को शासन के नियमानुसार सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगा। बता दे कि इंदौर में दवाओं का सबसे बड़ा थोक बाजार ना सिर्फ इंदौर बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में दवाइयों की आपूर्ति करता है। इंदौर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया की दवा बाजार कल रविवार बंद रहेंगा। अब 30 मार्च सोमवार को प्रातः 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खुला रहेगा, जिससे खेरची व्यापारी जरूरी दवाइयां आम जनता को उपलब्ध करा सके। बाकलीवाल ने बताया कि दवा बाजार के व्यापारिगण इस विकट परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना बखूबी कर्तव्य निभा रहे हैं, उनके इस साहस के लिये में उनको ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ जो हमेशा देश-प्रदेश व शहर की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते है। बाकलीवाल ने कहा कि मैं सभी खेरची व्यापारियों से भी आग्रह करूंगा है की वे दवा बाजार में दवाइयां खरीदते समय अपना पूरा सहयोग प्रदान करें, ताकि हम प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर सके,जिससे की आप और हम दोनों भी सुरक्षित रह सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS