सीतापुर- कोविड -19 की जंग पूरे देश के साथ साथ हर व्यक्ति लड़ रहा है ऐसे में मिश्रिख नैमिषारण्य नगरपालिका परिषद द्वारा सीतापुर हरदोई मार्ग पर लगे कूड़े,कचरे के ढेरो को एकत्रित करके मार्ग के दोनों तरफ ईओ आर पी सिंह के द्वारा सफाई करवाई जा है। वही आर पी सिंह ने बताया कि इस समय विश्व मे चल रही कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी की रोकथाम हेतु नगर की साफ सफाई करवाना बहुत ज़रूरी है। अगर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था नही होगी तो संक्रमण बीमारी बढ़ने का खतरा बना रहेगा।इसी लिए नगर के सीतापुर हरदोई मार्ग पर साफ सफाई करवाकर कूड़े को एक जगह लगवा दिया जाएगा।