Jonny Bairstow, Quinton De Kock, 3 Foreign Wicketkeeper smashed Century in IPL | वनइंडिया हिंदी

Views 312

In the era of T20 cricket, the dynamics of every player has changed. The wicket-keepers now have to contribute majorly in the batting department as well. The earlier trend has reversed because the franchises seek to have a batsman who knows how to keep wickets rather than the other way round. In the 12 years of IPL, three foreign wicket-keeper batsmen have registered a hundred for their team.

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की खूब धूम रही है. पिछले 12 सीजन में कुल 9 मर्तबा ऐसा हुआ है जब विदेशी खिलाड़ीयों ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है. इस दौरान तीन बार तो डेविड वॉर्नर ने ही ऑरेंज कैप जीता है. जबकि क्रिस गेल ने दो बार आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम किया है. इसी तरह कुछ विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज भी ऐसे हैं. जिन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिल जीता। साथ ही शतक भी लगाया है. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही उन तीन विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में.

#JonnyBairstow #IPL2020 #QuintonDeKock

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS