सीतापुर: कोविड -19 वैश्विक महामारी से मनुष्यों के साथ साथ पशुओं का हाल बुरा है। महामारी में भूखे प्यासे पशु जिनका कोई सहारा नही रोड पर बाजार में कही भी कुछ खाने को नही मिल रहा। अमुक बेचारे इधर-उधर भटक रहे। इन पशुओं की हालत देख पशु सेवा सीमित द्वारा इनके खाने की व्यवस्था की गई। जिसमें पशु सेवा समिति के लोगो ने आपस मे मिलकर गौ माता कुत्ते बंदर बतख आदि के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। पशु सेवा सीमित के पदाधिकारियों ने लोगो से अपील की कि आप लोगो के घर के आस पास आने वाले पशुओं को जो हो सके कुछ न कुछ खिला दिया करे। अमित गौड़ विकास विजय रवि विशाल मुन्ना मोहित, सोनू कुशल, दिव्यांश विष्नु आदि गौ भक्त मौजूद रहे ।