पूरे विश्व के साथ कोविड -19 का प्रकोप देश में भी देखने की मिल रहा है। देश की जंग कोविड-19 से जारी मगर भूख और गरीबी उससे बड़ी बीमारी है, ऐसे में उत्तरप्रदेश के गैर जिलों में फसे दिहाड़ीे मजदूरो ने अपने घरों को पहुचने की जददोजहद में पैदल ही यात्रा शुरू कर दी। ऐसे में योगी सरकार ने रोजवेज बसो के माध्यम से उनके घरों तक पहुचाने के लिए परिवाहन विभाग की कुछ बसों का संचालन शुरू करने के निर्देश जारी किया। मिश्रिख के नहर चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर गैर जनपदों से दिहाड़ी मजदूरों व कामगारों को उतारा गया। मिश्रिख पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा आने वाले लोगो से उनके बारे में पूरी जानकारी ली गई तथा उनको चौकी से पुलिसकर्मियों द्वारा कुशलता पूर्वक जाने दिया गया।