कोरोना का ख़ौफ़ रुकने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर स्थित जिला अस्पताल में एक संदिग्ध युवक एम्बुलेंस से पहुँचा था। जिसने गले मे खरास होने की डॉक्टरों से शिकायत की थी। जिसके चलते जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में बने आईसूलेशन वार्ड में भर्ती कर युवक के सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिए है। युवक मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र कुटेसरा गांव का रहने वाला है और वह 17 दिन पहले सऊदी अरब से अपने घर लौट था। बहराल अभी युवक की जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही यह इस्पष्ट हो पायेगा की वह कोरोना वॉयरस से पिडीत है या नही।