Two Indian-origin researchers from the University of Cambridge in the UK have come up with a new mathematical model that predicts a flat 49-day nationwide lockdown-- or sustained lockdown with periodic relaxation extending over two months-- may be necessary to prevent Covid-19 resurgence in India.
कहा गया है कि भारत में 49 दिनों के लिए पूरी तरह से देशव्यापी लॉकडाउन या दो महीनों में समय-समय पर छूट के साथ निरंतर लॉकडाउन की जरूरत है। इससे भारत में कोरोना को दोबारा उभरने से रोकने में मदद मिलेगी. इस रिसर्च पेपर में कहा गया है कि भारत सरकार ने अभी 21 दिनों का लॉकडाउन किया है, लेकिन ये नाकाफी साबित होगा। अगर 21 दिन में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया तो इसके बाद कोरोना के मामले फिर बढ़ सकते हैं।
#Coronavirus #CoronavirusinIndia #COVID-19 #IndiaLockdown