मेलखेडा में आज एक नई सोच एक नया कदम ग्रुप के माध्यम से मेहनत मजदूरी करने आए गरीब परिवार जो कि नीमच जिले के छोटा जमुनिया ग्राम पंचायत से मजदूर मेलखेडा ओर आसपास मेहनत मजदूरी करने आए थे यह करीबन 15-20 दिनों से यही पर 15-20 की संख्या में छोटे बच्चे महिला ओर पुरुष निवास कर रहे थे और अपना जीवनयापन कर रहे थे। आज पूरा देश महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान है वही इन लोगों की मजदूरी बंद हो गई है, जिसके चलते यह लोग भोजन के लिए दर दर ठोकर खा रहे थे, तभी ग्रुप के संचालक महेश मुजावदिया को आज सुबह ही पता चला कि यह लोग काफी परेशान हो रहे है उन्होंने उनकी पीड़ा समझी। उनकी पीड़ा को देखते हुए उन्होंने कहा कि हमे हमारे गाँव भिजवाने की कृपा करें और हमारी टीमके सदस्य राजेन्द्र सिंग परिहार मानपुरा रौनक मुजावदिया, बंशीलाल काला, हिमांशु सेन मांगीलाल भोजवात ,अभिषेक काला, नवीन भाटी ने इस कार्य को अंजाम दिया और उन्हें भोजन करवाकर पिकअप से उनके गांव भिजवाया गया उन्हें खुश देखकर मन भी बड़ा प्रसन्न हुआ।