मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की है कि वे पैसे के लिए किराएदारों को घर से न निकालें। उन्होंने कहा कि गरीबी की वजह से कोई किराया नहीं दे पाता तो बीमारी का संकट टलने के बाद दिल्ली सरकार इसे चुकाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली छोड़कर जा रहे लोगों से अपील की कि वे कहीं न जाएं। केजरीवाल ने कहा दिल्ली सरकार ने अभी स्कूलों में रहने का इंतजाम किया है। जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े स्टेडियम भी खाली करा लिए जाएंगे। दिल्ली में किसी को रहने व खाने की दिक्कत नहीं होगी। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के उस वाक्य को कोरोना वायरस से बचने का मंत्र बताया, जो उन्होंने लॉकडाउन की घोषणा के वक्त कहा था कि जो जहां है, वहीं रहे।
=====================================================
केंद्र सरकार ने रविवार को बीमारी वॉरियर्स के लिए बड़ा ऐलान किया. सरकार ने बीमारी से निपटने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए सभी कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख का बीमा घोषित कर दिया है. यह बीमा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत किया जा रहा है जो आज से ही लागू हो जाएगा. इसके तहत देशभर के तकरीबन 22:15 लाख लोगों को इसका कवर मिलेगा.
=====================================================
South Korean company Samsung is set to launch its new Tablat S6 Lite soon. But before launching, the German publication has leaked its specification. It will be launched in the market as an affordable version of the Galaxy Tab S6, launched last year. This tab will have a 10.4-inch display and S-Pen support will also be available. According to the report, it will get the Exynos 9611 processor.
Report will launch in two storage variants:
According to the leaked report from WinFuture, the Samsung Galaxy Tab S6 Lite has a 10.4-inch LCD panel with 1200x2000 pixel resolution support and aluminum housing support. Its round shape corner and bezels will be available.
It is being claimed in the report that it will get an octa-core Exynos 9611 processor. It will have an 8 megapixel rear camera and a 5 megapixel front camera.
Talking about connectivity, it will get LTE, NFC, Bluetooth and GPS support. It will be available in two storage variants with 64 GB and 128 GB storage. Both will get 4 GB RAM.
The tab will get a 7040 mAh battery and a USB-Type-C port for charging. Weighing 467 grams, this tab will be only 7 mm thin.