फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र बिलन्दा कस्बे के व्यपार मंडल के अध्यक्ष अंकित गुप्ता लॉकडाउन की स्थिति में पलायन करने वाले गरीबों के लिए अन्नदाता बनकर प्रकट हुए। वही थाना अध्यक्ष थरियांव भी अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने आए हुए लोगो को सेनेटाइज करने के साथ लोगो को यह नसीहत दी कि बार बार साबुन से हाथ धोए और अपने घर पहुंच कर 14 दिनों तक अपने परिवार से अलग एकांत में रहे।