David Warner nominates Virat Kohli, Steve Smith, Pat cummins to shave his head | वनइंडिया हिंदी

Views 72

Australia batsman David Warner on Tuesday decided to shave off his head to show support towards all those people who are working relentlessly on the frontline in the battle against coronavirus. After shaving off his head, Warner also challenged his Australian team-mate Steve Smith and India skipper Virat Kohli to do the same.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना सिर मुंडवा लिया है. साथ ही उन्होंने कई और खिलाड़ियों को ये चैलेन्ज भी दिया है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर डेविड वार्नर ने सिर शेव किया. अपना सिर शेव करने के बाद वॉर्नर ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ समेत कुछ और क्रिकेटरों को भी इस कॉज के लिए नॉमिनेट किया है. डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइम लेप्स वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह खुद अपना सिर शेव कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन दिया है- कोरोना वायरस के खिलाफ जो लोग फ्रंटी लाइन में खड़े होकर हमारे लिए काम कर रहे हैं.

#DavidWarner #ViratKohli #SteveSmith

Share This Video


Download

  
Report form