हरदोई में वैश्विक महामारी कोरोना से इस समय पूरा देश संकट में है, कोरोना संकट के चलते संपूर्ण लॉकडाउन भी है ।इसी की रोकथाम के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक कीटनाशक का छिड़काव भी हो रहा है। इसी के चलते ब्लाॅक कछौना के ग्राम पंचायत खजोहना के ग्राम प्रधान पुत्र आजम ने अपने पूरे गांव व जैत नगर चौराहे पर सेनेटाइज कराया गया। साथ ही ग्राम प्रधान पुत्र आजम ने सभी ग्रामवासियों से अपील की लॉक डाउन का पालन करें व घर से बाहर अनावश्यक न निकले जरूरत होने पर ही घर से निकलें व सोशल डिस्टेंस का भी खयाल रखें । सर्कल टीम इस आपदा के समय आगे आकर समाजहित में सहयोग करने वाले समस्त लोगों की सराहना करता है एवं अपील करता है कि संकट की इस घड़ी में सब लोग आगे आकर अधिक से अधिक संख्या में पीएम रिलीज फंड, मुख्यमंत्री राहतकोष व सामुदायिक रसोई के संचालन के लिए जिला प्रशासन का आर्थिक सहयोग करें।