अयोध्या जिले के बीकापुर में लॉक डाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से खतरा उठाकर लोग घर वापस आ रहे। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली सहित अलग-अलग जनपदों से कई समूह में लोग बीकापुर कस्बा पहुंचे। लोग एकदम नजदीक और भीड़ बनाकर चल रहे थे। समूह में पहुंचे लोग पड़ोसी जनपदों के अलावा बिहार और झारखंड के लोग भी शामिल थे। बाहर से आए लोगों को उनके घर भेजने के लिए कोई साधन ना होने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए हाईवे से गुजर रहे ट्रकों को रुकवाया गया। ट्रक चालकों ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें अपने वाहन में बैठा लिया गया लेकिन इस दौरान जगह कम होने से लोग एकदम सट कर बैठे। और कुछ लोग गुजर रहे टैंकर पर भी सवार हो गए।