The country has a lockdown till 14 April. Today is the seventh day of the lockdown. Today Tabligi Jamaat is in the headlines. Some people present in Tablighi Markaz located in Nizamuddin area have been stirred after being found corona infected. It is being told that hundreds of people were present in this religious ceremony despite the lockdown. Now talk of great carelessness is coming about the organizing of Tabligi Jamaat in Markaj, Nizamuddin, Delhi. Due to which the Kejriwal government was surrounded.
देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. आज तबलीगी जमात सुर्खियों में है. निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बावजूद हुए इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन को लेकर बड़ी लापरवाही की बातें सामने आ रही है. जिससे केजरीवाल सरकार घिर गई.
#TabligiJamaat #KejriwalGovernment #oneindiahindi