प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के बाद ना सिर्फ जिला प्रशासन अलर्ट पर है बल्कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी काफी चिंतित हैं। यही वजह है कि अब सीएम ना सिर्फ इंदौर की जनता को सख्ती से टोटल लॉकडाउन को पालन करने का संदेश दे रहे है बल्कि वो इंदौर में कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का विश्वास भी बढ़ा रहे है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर के कोरोना कमांडो डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य निरीक्षक, पुलिसकर्मी,पटवारी, आशा कार्यकर्ता सभी कोरोना वॉरियर्स को स्वयं फोन कर धन्यवाद कहा और उनका विश्वास बढ़ाया। बता दें कि इंदौर में अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है वहीं 3 मरीजो की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। अलग - अलग क्षेत्रो में काम करने वाले कोरोना वारियर्स ने भी सीएम को आश्वस्त किया कि वो दिन रात एक कर इंदौर से कोरोना का हटाने के लिए तैयार है।