Hello...एसपी साहब पिज्जा दिलवा दो, लॉकडाउन में पुलिस के पास रोज आ रहे ऐसे-ऐसे कॉल

Views 805

covid-19-people-call-police-for-pizza-and-samosa-during-lockdown

आगरा। ताजनगरी आगरा में लॉकडाउन के दौरान पूरी तल्लीनता से व्यवस्थाओं में जुटी आगरा पुलिस को अब फोन पर लगातार आ रही अजब गजब फरमाइशें परेशान कर रही हैं। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के फोनों पर आने वाली कॉल्स की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है। 'Hello... एसपी साहब प्लीज मेरी डिश ठीक करवा दीजिए', 'Hello...कंट्रोल रूम बच्चे बहुत परेशान हैं उन्हें पिज्जा दिलवा दीजिए।' कुछ इस तरह के सैकड़ों फोन इस समय पुलिस अधिकारियों के सीयूजी फोन नंबर्स और 112 के आगरा कंट्रोल रूम पर रोजाना आ रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS