After China, now in Italy, Iran and America, the number of deaths from this is increasing. Meanwhile, there are some small countries and islands where the virus infection has not yet reached. People there are survivors of this disease. Through this news, we are telling you about those few countries of the world where the virus has not yet reached. People living in those countries are considering themselves lucky.
चीन के बाद अब इटली, इरान, अमेरिका में भी इससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच कुछ छोटे देश और द्वीप ऐसे भी हैं जहां अब तक वायरस का संक्रमण नहीं पहुंचा है। वहां लोग इस बीमारी से बचे हुए हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको दुनिया के उन चंद देशों के बारे में बता रहे हैं जहां पर अब तक वायरस नहीं पहुंच पाया है। उन देशों में रहने वाले अपने को भाग्यशाली मान रहे हैं।
#VirusFreeCountry