बाराबंकी में दूध से भरा टैंकर तेज रफ्तार से मोड़ पर असन्तुलित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया। टकराने पर टैंकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार पर जा गिरा। टैंकर से दबकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक लखनऊ के गुडंबा थाने का निवासी था। यह मामला थाना कुर्सी के अनवारी चौकी का हैं।