Yuvraj Singh and Harbhajan Singh had earlier pledged support to former Pakistan all-rounder Shahid Afridi's foundation which is working towards helping the needy in the time of Covid-19 crisis in Pakistan.
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए खेल जगत के सितारे सामने आ रहे हैं। इसी बीच युवराज सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों की भी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। युवराज सिंह ने पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के साथ मिलकर वहां के लोगों की मदद करने का फैसला किया है।
#YuvrajSingh #ShahidAfridi #HarbhajanSingh